नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पिछले साल फाइनल में मिली हार को भुलाते हुए सेंट्रल दिल्ली क्वींस को वर्षाबाधित मैच में एक रन से हराकर महिला दिल्ली प्रीमियर लीग खिताब जीत लिया ।
जीत के लिये 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वींस शुरू से ही दबाव में रही और 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी ।
क्वींस ने एक समय पांच विकेट 74 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद मोनिका (28 गेंद में 33 रन ) और रिया शौकीन (28 गेंद में नाबाद 28) ने छठे विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी करके जीत की उम्मीदें जगाई । मोनिका के आउट होने के बाद हालांकि रिया को दूसरे छोर से मदद नहीं मिल सकी ।
सुपरस्टार्स के लिये मेधावी बिधुड़ी ने तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि हिमाक्षी चौधरी को दो विकेट मिले।
इससे पहले सुपरस्टार्स के लिये तनीषा सिंह ने 23 गेंद में 28 और शिवी शर्मा ने 36 गेंद में 29 रन बनाये । कप्तान श्वेता सहरावत ने 24 गेंद में 34 रन की पारी खेली ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.