नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की एक सदस्य को एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने वाले दल से बाहर कर दिया गया है लेकिन उसके बाहर होने का कारण स्पष्ट नहीं है।
छह सदस्यीय रिले टीम के अन्य सदस्य महाद्वीपीय चैंपियनशिप के लिए दक्षिण कोरियाई शहर गुमी पहुंच चुके हैं।
ऐसी संभावना है कि वह डोप जांच में विफल हो गई हो लेकिन अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने विशेष रूप से डोप उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं कुछ नहीं कह सकता। मैंने कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं देखा है। ’’
इस मामले पर आधिकारिक बयान के अभाव में पीटीआई एथलीट का नाम उजागर नहीं कर रहा है।
एएफआई को महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले से पोडियम फिनिश की उम्मीद है।
भारत ने द्विवार्षिक महाद्वीपीय चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.