मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने बुधवार को अदालत में चौकाने वाला दावा किया कि बोरा कम से कम 26 अप्रैल 2012 तक अपने प्रेमी राहुल मुखर्जी के साथ थी, जो उसकी कथित हत्या के दो दिन बाद की बात है।
उन्होंने राहुल और एक केयरटेकर के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की पृष्ठभूमि में सुनाई देने वाली एक महिला की आवाज की भी पहचान की, जो शीना बोरा की है।
यह बातचीत बोरा की कथित हत्या के कम से कम दो दिन बाद हुई थी।
पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए विधि ने सीबीआई अदालत को बताया कि शीना को आखिरी बार उसके प्रेमी के साथ देखा गया था।
विधि (28) मीडिया क्षेत्र से जुड़ी रही इंद्राणी मुखर्जी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी हैं। इंद्राणी और खन्ना दोनों एक दशक पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी हैं। पीड़िता शीना बोरा भी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी, जो उसके पहले रिश्ते से हुई थी।
विधि फिलहाल विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे पी दारेकर के समक्ष हत्या के मामले में गवाह के तौर पर गवाही दे रही है। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
बुधवार को कार्यवाही के दौरान, राहुल मुखर्जी और इंद्राणी के माता-पिता के गुवाहाटी स्थित घर के एक केयरटेकर के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग अदालत में सुनाई गई। राहुल और केयरटेकर के बीच कथित तौर पर 26 से 30 अप्रैल 2012 के बीच हुई बातचीत शीना बोरा के लापता होने के बारे में थी।
विधि ने कहा कि इस रिकॉर्डिंग में पीछे से आ रही आवाज शीना की है।
उसके बयान के गंभीर निहितार्थ हो सकते हैं, क्योंकि अभियोजन पक्ष के अनुसार, बोरा (24) की उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी के चालक श्यामवर राय (जो बाद में सरकारी गवाह ) और खन्ना ने 24 अप्रैल 2012 को मुंबई में एक कार में गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
विधि ने दावा किया कि जब उसने राहुल से पूछा कि 24 अप्रैल 2012 को शीना के साथ क्या हुआ था, जब वह कथित तौर पर लापता हो गई थी और उसकी हत्या कर दी गई थी, तो राहुल ने स्वीकार किया कि उसने शीना को बांद्रा के एक लक्जरी लाइफस्टाइल स्टोर ‘अमरसंस’ पर छोड़ा था और बाद में उसी रात वह उसे वहां से भी ले गया था।
विधि ने कहा, इसलिए राहुल ही आखिरी व्यक्ति था जिसने बोरा को देखा था।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.