scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलमोहित के सात विकेट से मुंबई ने बंगाल को पारी और चार रन से हराया

मोहित के सात विकेट से मुंबई ने बंगाल को पारी और चार रन से हराया

Text Size:

कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) मोहित अवस्थी ने 52 रन देकर सात विकेट चटकाए जिससे मुंबई ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में बंगाल को पारी और चार रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

पहली पारी में 63 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले मोहित ने मैच में 10 विकेट हासिल किए।

मुंबई के पहली पारी के 412 रन के जवाब में बंगाल की टीम पहली पारी में अनुस्तूप मजूमदार (109) के शतक के बावजूद 199 रन पर ढेर हो गई और 213 रन से पिछड़ने के कारण उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा।

मेजबान टीम दूसरी पारी में भी मोहित की तूफानी गेंदबाजी के सामने 209 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 82 रन बनाए।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित ने मौजूदा सत्र में पांच रणजी मुकाबलों में तीसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्हें तीसरी बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार पर आंध्र के खिलाफ बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है।

बिहार की टीम दूसरी पारी में आठ विकेट पर 111 रन बनाकर संकट में है। टीम अब भी 170 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट बचे हैं।

बिहार ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे जिसके जवाब में आंध्र ने नितीश कुमार रेड्डी के 159 रन की बदौलत 463 रन बनाकर 281 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में आंध्र की ओर से ललित मोहन ने 27 रन पर चार जबकि केवी शशिकांत ने आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं।

रांची के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मेजबान छत्तीसगढ़ की टीम केरल के खिलाफ पहली पारी में 38 रन से पिछड़ गई। केरल ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 69 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 107 रन की कर दी है।

पहली पारी में 350 रन बनाने के बाद केरल ने छत्तीसगढ़ को 312 रन पर आउट किया। केडी एकनाथ ने छत्तीसगढ़ की ओर से 118 रन बनाए।

केरल की ओर से निधीश एमडी और जलज सक्सेना ने तीन-तीन जबकि बासिल थंपी ने दो विकेट चटकाए।

कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश के आठ विकेट पर 548 रन पर पारी घोषित करने के जवाब में असम ने दो विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। असम की ओर से सलामी बल्लेबाज परवेज मुशर्रफ (129) और राहुल हजारिका (128) ने शतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 274 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

शिवम शर्मा ने परवेज और राहुल दोनों को पगबाधा किया।

असम की टीम अब भी उत्तर प्रदेश से 232 रन से पीछे है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments