scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलविशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेगी पैरी : लैनिंग

विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेगी पैरी : लैनिंग

Text Size:

क्राइस्टचर्च, दो अप्रैल (भाषा) आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी स्टार आल राउंडर एलिस पैरी के इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी मिला विश्व कप फाइनल में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की संभावना काफी अधिक है।

पैरी पीठ में दर्द के कारण आस्ट्रेलिया के पिछले दो मैच में नहीं खेली थीं। लैनिंग ने खिताबी भिड़ंत की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘एलिस ने कल काफी कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और आज भी उसने काफी ट्रेनिंग की है और वह काफी अच्छा महसूस कर रही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्भर करेगा कि वह आज दोपहर कैसा करती हैं, यह उनकी अंतिम बाधा होगी जिसे उन्हें पार करना होगा। लेकिन इस समय सबकुछ अच्छा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकती है और अभी तक स्थिति यही है। उसने पिछले दो हफ्तों से गेंदबाजी नहीं की है तो उसके लिये आते ही फाइनल में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा। ’’

लैनिंग ने कहा, ‘‘एलिस एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उसने लंबे समय में, विशेषकर इस 50 ओवर के प्रारूप में यह दिखाया भी है। बल्लेबाजी में उनका औसत 50 का है और गेंद से भी रिकॉर्ड शानदार है। ’’

कप्तान ने कहा, ‘‘इस तरह का अनुभव रखने वाली खिलाड़ी का हमारी टीम का हिस्सा होना मनोबल बढ़ाने वाला है जिसने बड़े मंच पर पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments