scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलहमें टर्निंग पिचों की जरूरत क्यों है, हमें अच्छे विकेट पर खेलना चाहिए : गांगुली

हमें टर्निंग पिचों की जरूरत क्यों है, हमें अच्छे विकेट पर खेलना चाहिए : गांगुली

Text Size:

विशाखापत्तनम, तीन फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दोपहर के सत्र में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल को देखकर टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने की वकालत की।

बुमराह ने यार्कर गेंद पर ओली पोप को आउट किया।

इसके बाद गांगुली ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘‘जब मैं बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि हमें भारत में टर्निंग पिच तैयार करने की क्या जरूरत है। प्रत्येक मैच के साथ मेरा अच्छे विकेट पर खेलने को लेकर विश्वास मजबूत होता जा रहा है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उन्हें अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के सहयोग से किसी भी पिच पर 20 विकेट मिल जायेंगे। ’’

बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने पिछले साल के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला में भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे, विशेषकर इंदौर की पिच को आईसीसी से खराब रेटिंग मिलने के बाद। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments