भुवनेश्वर, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम भले ही इंग्लैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के दोनों मैच जीतने में सफल रही, लेकिन मुख्य कोच ग्राहम रीड उसके प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हैं, विशेषकर वह विरोधी टीम को मैच में वापसी का मौका देने की प्रवृत्ति से संतुष्ट नहीं हैं।
भारत ने इंग्लैंड से अपने दोनों मैच जीते। उसने पहले मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की थी जबकि रविवार को दूसरे मैच को उसने 4-3 से जीता था।
भारत इन दो जीत के बाद अब 10 मैचों में 21 अंकों के साथ प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
रीड ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमारी उन मैचों का अच्छी तरह से अंत नहीं करने की आदत बन गयी है जिन पर हमारा नियंत्रण होता है। हम विरोधी टीम को वापसी का मौका देते है। लेकिन आजकल की हॉकी ऐसी ही है। तीसरे क्वार्टर में हमने कुछ नियंत्रण खो दिया था और हमें इस पर गौर करने की जरूरत है।’’
भारत को प्रो लीग के अगले चरण में कलिंग स्टेडियम में ही 14 और 15 अप्रैल को जर्मनी से भिड़ना है।
रीड ने कहा, ‘‘जीत दर्ज करना और तालिका में शीर्ष पर पहुंचना अच्छा है लेकिन अब हमें जर्मनी से भिड़ने की तैयारी करनी है जो दमदार टीम है। वे हमेशा कड़ी चुनौती पेश करते है। इसलिए हमें दो सप्ताह के बाद दो अच्छे मैच होने की उम्मीद है।’’
हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे मैच में हैट्रिक बनायी और उन्होंने कहा कि वह टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य हमेशा गोल करना रहा है। मैं भले ही एक या दो गोल करता हूं या गोल नहीं कर पाता तब भी मैं किसी भी तरह से टीम की जीत में योगदान देने की कोशिश करता हूं। मेरे सभी गोल यादगार है और सभी मेरे पसंदीदा हैं क्योंकि मैंने उन्हें भारत के लिये किया है।’’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘इंग्लैंड बहुत अच्छी टीम है, उन्होंने आखिरी क्षण तक हार नहीं मानी। लेकिन हमने भी धैर्य बनाये रखकर अच्छा प्रदर्शन किया।’’
कप्तान अमित रोहिदास ने कहा कि इंग्लैंड पर 4-3 की जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत से हमारा काफी आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। मैं टीम की अगुवाई करने का पूरा आनंद ले रहा हूं। इससे मुझे बहुत अच्छी सीख मिल रही है। ’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.