scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमखेलवेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का दमदार वापसी का वादा

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन का दमदार वापसी का वादा

Text Size:

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो), 29 अक्टूबर (भाषा) टी20 विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और वादा किया उनकी टीम इस झटके से प्रेरणा लेकर दमदार वापसी करेगी।

दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला उनकी कोच के रूप में आखिरी श्रृंखला होगी।

पूरन ने कहा, ‘‘क्रिकेट खेलना मेरा सपना है और निश्चित तौर पर जिंदगी में मुझे भी परीक्षाओं से गुजरना पड़ा और यह एक और परीक्षा है। मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यह मेरे लिए एक और चुनौती है। इससे मैं रुक नहीं सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छुपा है लेकिन मैं चाहता हूं कि इस झटके को प्रेरणा के तौर पर लिया जाए और दमदार वापसी की जाए।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments