scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमखेलभारोत्तोलक पॉपी हजारिका सातवें स्थान पर रहीं

भारोत्तोलक पॉपी हजारिका सातवें स्थान पर रहीं

Text Size:

बर्मिंघम, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक पॉपी हजारिका रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला 59 किग्रा स्पर्धा में निराशाजनक सातवें स्थान पर रहीं।

असम की भारोत्तोलक पॉपी ने कुल 183 किग्रा (81 किग्रा +102 किग्रा) का वजन उठाया।

अभी तक छह भारोत्तोलन स्पर्धाओं में यह पहला वर्ग रहा जिसमें भारत को पदक नहीं मिला।

नाईजीरिया की राफियातू फोलाशेड लावाल ने कुल 206 किग्रा (90 किग्रा +116 किग्रा) का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

स्थानीय प्रबल दावेदार जेसिका गोर्डन ब्राउन ने कुल 197 किग्रा (86 किग्रा +111 किग्रा) के वजन से रजत और कनाडा की भारोत्तोलक ताली दर्सिग्नी ने कुल 196 किग्रा(87 किग्रा +109 किग्रा ) के भार से कांस्य पदक प्राप्त किया।

हजारिका ने स्नैच में 81 किग्रा से शुरूआत की लेकिन वह इस वजन से ऊपर नहीं उठा सकीं और अगले दो प्रयासों में विफल रहीं।

क्लीन एवं जर्क में भारतीय मुक्केबाज केवल 102 किग्रा का ही भार उठा सकी। इसमें छह अन्य भारोत्तोलकों ने उनसे कहीं बेहतर वजन उठाया।

दिन में जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरूष 67 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments