scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों में अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

राष्ट्रमंडल खेलों में अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Text Size:

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारकर देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया.

इससे पहले तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में दो स्वर्ण दिलाये थे.

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

पिछले साल जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किये.

मलेशिया के ई हिदायत मोहम्मद को रजत और कनाडा के शाद डारसिग्नी को कांस्य पदक मिला जिन्होंने क्रमश: 303 और 298 किलो वजन उठाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अचिंता को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है. वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं. इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: मानसिक तनाव, सोशल मीडिया में सक्रियता ने बनाया 8वीं की छात्राओं को मास हिस्टीरिया का शिकार


 

share & View comments