scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमखेलस्वदेश लौटकर देखेंगे कि क्या कमी रही: बाबर आजम

स्वदेश लौटकर देखेंगे कि क्या कमी रही: बाबर आजम

Text Size:

लॉडरहिल, 16 जून (भाषा) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप के बेमानी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराकर अपना अभियान खत्म करने के बाद कहा कि स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही क्योंकि बतौर टीम हम अच्छे नहीं थे।

बाबर ने आयरलैंड पर तीन विकेट से मिली जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने मैच में शुरूआती विकेट झटके। पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लगातर विकेट गंवा दिये, पर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंच गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालात गेंदबाजी के मुफीद थे लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हो तो दबाव आप पर आ जाता है। ’’

बाबर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। ’’

शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट झटकने के बाद पांच गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, ‘‘हम वैसा क्रिकेट नहीं खेले, देश जिसकी उम्मीद करता है। कुछ विभागों में सुधार करना है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments