पर्थ, 18 नवंबर (भाषा) भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले यहां के वाका मैदान की मुख्य पिच पर ‘मैच सिमुलेशन’ (मैच जैसी परिस्थितियों में अभ्यास करना) पर संतोष जताते हुए कहा कि वे इससे जो चाहते थे ,वह हासिल करने में सफल रहे।
भारत ने यहां की परिस्थितियों से बेहतर तरीके से सामंजस्य बिठाने के लिए अपनी ‘ए’ टीम के साथ ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच को स्थगित कर अभ्यास के लिए ‘मैच सिमुलेशन’ का इस्तेमाल किया।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर से जारी वीडियो में नायर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया आने से ठीक पहले, गौती भाई (गौतम गंभीर), रोहित (शर्मा) के साथ हमने चर्चा की कि हम इन तीन दिनों में क्या चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को समझने और उसके मुताबिक ढलने का पूरा समय मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां चार साल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हम शुरुआत में चाहते थे कि हमारे खिलाड़ी मैच जैसी स्थिति में अभ्यास करें जहां आउट होने के बाद उन्हें क्रीज छोड़ना पड़ता था।’’
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘हमने उन्हें दूसरा मौका भी दिया। हमने महसूस किया कि दूसरे मौके पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतर रहा। वे बेहतर तरीके से परिस्थितियों के अनुकूल हुए और ज्यादा सहज दिखे। हम जो चाहते थे वह हासिल करने में सफल रहे।’’
बॉर्डर -गावस्कर श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से यहां के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जायेगा।
नायर ने कहा, ‘‘ अभ्यास के दूसरे दिन हमने मुख्य पिच के इतर अन्य सुविधाओं का भी इस्तेमाल किया। हमने पिच पर मैच सिमुलेशन के साथ नेट सत्र में भी समय दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस दिन हमारा ध्यान गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर था। उन्होंने स्पैल में गेंदबाजी कर अपने कार्यभार का प्रबंधन किया। गेंदबाजों ने दिन में लगभग 15-15 ओवर गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 18 ओवर गेंदबाजी की। यह मैच की परिस्थितियों को आत्मसात करने जैसा था।’’
मोर्कल इस दौरान गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश दिखे।
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं । उन्होंने परिस्थितियों को बहुत अच्छी तरह से समझा। मुझे लगता है कि हम 22 तारीख के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे है। हमारे पास अभी तीन और अभ्यास सत्र है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम आज दोपहर या कल बैठेंगे और योजना बनाना शुरू करेंगे। मैच के लिए योजनाओं पर गौर करेंगे ।’’
मोर्कल ने पिछले कुछ समय से खराब लय में चल रहे मोहम्मद सिराज का बचाव करते हुए कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज और मजबूत मानसिकता वाला इंसान है। गेंदबाजी में उसका रवैया आक्रामक रहता है और वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के शीर्ष गेंदबाजों में है। मैं इस दौरे पर उसके प्रदर्शन को देखने का इंतजार कर रहा हूं।’’
सिराज ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर तीन मैचों में 29.53 की औसत से 13 विकेट लिये थे।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.