scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमखेलभारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का तरीका ढूंढना होगा: हार्मर

भारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का तरीका ढूंढना होगा: हार्मर

Text Size:

कोलकाता, 15 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने कहा कि ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच 2015 में उनके पिछले भारत दौरे पर मिले ‘गड्ढों’ की तुलना में कहीं ज्यादा खेलने लायक है।

हार्मर ने 30 रन देकर चार विकेट लेकर भारत को बड़ी बढ़त लेने का मौका नहीं दिया। भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गयी।

मैच के शुरुआती दो दिनों में 27 विकेट गिरने के बावजूद हार्मर को उम्मीद है कि उनकी टीम बढ़त को 100 रन के पार पहुंचाकर मैच पर दबदबा कायम कर सकती है।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 93 रन पर सात विकेट गंवा दिये है जिससे उनके पास 63 रन की बढ़त है।

हार्मर ने कहा, ‘‘ भारत के मेरे पिछले दौरे 2015 की पिच शायद और भी बुरी थी। उस समय मोहाली और नागपुर में पिच पर पहले दिन ही ‘गड्ढे’ दिख रहे थे।’’

उन्होंने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ गेंद टर्न ले रही है लेकिन हर गेंद पर नहीं। भारत टेस्ट मैच जीतना चाहता है और वे अपने अनुकूल विकेटों पर खेलना चाहते हैं, इसलिए हमें उन्हें उनकी ही परिस्थितियों में हराने का तरीका ढूंढना होगा।’’

 हार्मर हालांकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों के असफल होने के बावजूद जीत की उम्मीदें बनाये रखी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं निराश हूं क्योंकि इस मैच में अभी भी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है और मुझे अभी भी विश्वास है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं और एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments