नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) एशियाई बास्केटबॉल में भारत भले ही कमजोर टीम हो लेकिन मुख्य कोच स्कॉट फ्लेमिंग ने भरोसा जताया है कि इस युवा टीम में अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करने का दम है और उन्होंने हाल के मुकाबलों में कुछ बड़ी टीमों को हराया है।
एशिया में वर्तमान में 15वें स्थान पर काबिज भारत को मंगलवार से शुरू हो रहे फिबा एशिया कप में 16 बार के स्वर्ण पदक विजेता चीन (छठी रैंकिंग), 2022 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले जोर्डन (आठवें) और मेजबान सऊदी अरब (10वें) के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।
फ्लेमिंग ने मंगलवार से शुरू हो रहे इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले कहा, ‘‘मैं परिणामों की भविष्यवाणी करने में अधिक दिलचस्पी नहीं रखता। मैं बस अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचना चाहता हूं। हमने पहले भी कुछ ऐसी टीमों को हराया है जिनके बारे में लोगों ने कहा था कि हम उन्हें नहीं हरा सकते। और हम फिर से उसी स्थिति में हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम पहले दौर से आगे निकल गए तो हम कुछ ऊंचे लक्ष्य तय करेंगे। हम लगभग हमेशा ही कमजोर टीम माने जाते हैं लेकिन हमने हाल ही में कुछ ऊंची रैंकिंग वाली टीमों को हराया है और इससे हमें कुछ आत्मविश्वास मिला है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.