कराची, चार अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की लेकिन साथ ही माना कि मेजबान टीम स्पिनरों के मुफीद पिच नहीं बना सकी जिससे उन्हें श्रृंखला में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
मुश्ताक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘टेस्ट में स्पिन थी लेकिन ऐसी नहीं जैसी आपको भारत या श्रीलंका में देखने को मिलती है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले आठ-10 वर्षों में उनके स्पिन को खेलने में सुधार हुआ है क्योंकि जब मैं खेल रहा था तो वे स्पिन को इतनी अच्छी तरह नहीं खेल पाते थे और उन्हें स्पिन के साथ खेलने या इसके खिलाफ खेलने का अंतर पता नहीं चलता था। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.