scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलहम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, पहले भी ऐसा किया है : जाक क्राउली

हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, पहले भी ऐसा किया है : जाक क्राउली

Text Size:

विशाखापत्तनम, तीन फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्राउली ने शनिवार को कहा कि वे अपने अति आक्रामक बल्लेबाजी के तरीके से चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं क्योंकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर आउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक इसे बढ़ाकर 171 रन पहुंचा दिया।

क्राउली ने ऐसा इंग्लैंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर कहा। हैदराबाद में श्रृंखला के शुरूआती मैच में भी इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की। 2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट में 378 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर घरेलू श्रृंखला ड्रा करायी थी।

क्राउली ने कहा, ‘‘हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचेंगे, हमारा ध्यान पहले कुल सुबह पर लगा होगा। खुद पर ध्यान होगा। हमने पिछले हफ्ते भी वास्तव में ऐसा ही किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप खेल को समग्र रूप से देखें तो हमने एक बार में एक ही सत्र पर ध्यान लगाया है। हम फिर ऐसा ही करेंगे और मुझे लगता है कि इससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा। ’’

क्राउली ने कहा, ‘‘हम विश्वास करते हैं कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं और हमने पहले भी ऐसा कर दिखाया है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments