scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलशॉट खेलने के अपने इरादों से खुश था : कोहली

शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश था : कोहली

Text Size:

कोलकाता, 18 फरवरी (भाषा) विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखायी और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश थे।

कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। वह पिछले चार मैचों में नहीं चल पाये थे।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया था, लेकिन फिर हमने कुछ (रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव) विकेट गंवा दिये। मैं क्रीज पर बने रहना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने इरादों से खुश था कि मैं शॉट खेलना चाहता हूं। कई बार जब आप जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं तो स्वयं से पूछते हैं कि क्या आप पारी के शुरू में बड़े शॉट खेलना चाहते हैं। आप लापरवाह नहीं होना चाहते थे लेकिन अपने शॉट भी खेलना चाहते हो। आप यह संतुलन बनाने का प्रयास करते हो।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments