scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमखेलवार्न का पार्थिव शरीर मेलबर्न लाया गया

वार्न का पार्थिव शरीर मेलबर्न लाया गया

Text Size:

मेलबर्न, 10 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वार्न का पार्थिव शरीर गुरुवार को एक निजी जेट से बैंकॉक से उनके गृह शहर मेलबर्न लाया गया।

आस्ट्रेलिया के ध्वज में लिपटे ताबूत में वार्न के पार्थिव शरीर को मेलबर्न लाया गया। निजी जेट स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे यहां उतरा। वार्न का 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

न्यूज.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज के पार्थिव शरीर को लाने वाला निजी जेट गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेलबर्न के एस्सेनडन फील्ड्स एयरपोर्ट पर उतरा। इस विशेष विमान को एक निजी हैंगर में ले जाया गया।’’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘वार्न की निजी सहायक हेलेन नोलन सहित प्रशंसक और दोस्त निजी विमान का अगुवाई करने के लिये हवाई अड्डे पर थे।’’

इससे पहले बैकॉक में आस्ट्रेलियाई ध्वज में लिपटा ताबूत थाई पुलिस फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से एम्बुलैंस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया ।

स्पिन के जादूगर वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था । वह छुट्टियां मनाने के लिये दोस्तों के साथ वहां थे ।

विक्टोरिया प्रदेश सरकार 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राजकीय श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी । इससे पहले परिवार निजी तौर पर उनका अंतिम संस्कार करेगा ।

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ वॉर्नी को ‘जी’ से बेहतर बिदाई किसी और मैदान पर मिल ही नहीं सकती ।’’

एमसीजी पर वॉर्न ने 1994 में एशेज हैट्रिक ली और 2006 में बॉक्सिंग डे पर 700वां टेस्ट विकेट भी लिया था। उन्होंने अपने करियर में 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिये।

भाषा पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments