scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमखेलसनराइजर्स से नाता टूटने के बाद फिर से दिल्ली से जुड़ने से खुश हैं वार्नर

सनराइजर्स से नाता टूटने के बाद फिर से दिल्ली से जुड़ने से खुश हैं वार्नर

Text Size:

बेंगलुरू, 12 फरवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद से नाता टूटने के बाद फिर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़कर खुश हैं जहां से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शुरुआत की थी।

यह वार्नर और दिल्ली दोनों के लिये फायदे की स्थिति रही है।

दिल्ली फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल को विश्वास नहीं हो रहा है उन्हें वार्नर जैसा दिग्गज खिलाड़ी केवल छह करोड़ 25 लाख रुपये में मिल जाएगा।

जहां तक वार्नर का सवाल है तो सनराइजर्स के साथ उनके रिश्तों में पिछले साल खटास पैदा हो गयी थी जबकि उन्हें टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी से हटा दिया गया था और बाद में उन्हें अंतिम एकादश में भी जगह नहीं मिली थी।

वार्नर ने आईपीएल की अपनी यात्रा दिल्ली फ्रेंचाइजी की टीम से ही की थी और उन्होंने फिर से इस टीम से जुड़ने पर खुशी जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जहां से शुरुआत की थी फिर से उसी टीम से जुड़ रहा हूं। मैं वास्तव में उत्साहित हूं। भारत में जल्द ही आप सभी से मिलने के लिये बेकरार हूं।’’

इस बीच जिंदल ने कहा, ‘‘डेविड वार्नर को खरीदकर वास्तव में हम उत्साहित हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमें इस तरह का दिग्गज खिलाड़ी छह करोड़ 25 लाख रुपये में मिल गया है।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments