scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलवॉर्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा

वॉर्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा

Text Size:

मेलबर्न, छह मार्च ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा । वॉर्न का थाईलैंड में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था ।

आस्ट्रेलिया के सांसद और विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने ट्वीट किया कि वॉर्न के परिवार ने इसकी अनुमति दे दी है ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ मैने वॉर्न के परिवार से आज फिर बात की । उन्होंने शेन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की अनुमति दे दी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विक्टोरिया के लोगों के लिये यह क्रिकेट, हमारे प्रांत और देश के लिये शेन के योगदान को श्रृद्धांजलि देने का मौका होगा ।’’

पुलिस ने वॉर्न के मौत की जांच शुरू कर दी है और उनकी पार्थिव देह सौंपने से पहले पोस्टमार्टम किया जायेगा ।

दुनिया भर से वॉर्न को श्रृद्धांजलि का सिलसिला जारी है । मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर वॉर्न की प्रतिभा पर लोग पुष्प चढा रहे हैं ।

एंड्रयूज ने यह भी ऐलान किया कि एमसीजी के ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम ‘एसके वॉर्न स्टैंड’ होगा । इसी मैदान पर उन्होंने हैट्रिक और 700वां टेस्ट विकेट लिया था ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments