scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं : वार्नर

ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं : वार्नर

Text Size:

मुंबई, छह अप्रैल (भाषा) दिल्ली की फ्रेंचाइजी से दूसरी बार जुड़ने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं।

वार्नर 2009 में पहली बार दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ से ही आईपीएल में खेले थे। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे।

वार्नर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मैं ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं। वह युवा कप्तान है और भारतीय टीम का अभिन्न अंग है। मैं चाहता हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी करने का मौका मिले।’’

उन्होंने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘‘रिकी दिल्ली के साथ अक्सर सफल रहे हैं। वे आस्ट्रेलिया के सफल कप्तान थे और अब कोच के रूप से सम्मान पा रहे हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments