scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलअगले साल वनडे विश्व कप के लिये फिट रहना चाहता हूं : धवन

अगले साल वनडे विश्व कप के लिये फिट रहना चाहता हूं : धवन

Text Size:

लखनऊ, पांच अक्टूबर ( भाषा ) पिछले दो साल में एक दिवसीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन फिट रहकर 2023 में भारत में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं ।

धवन ने 34 टेस्ट में 2315, 158 वनडे में 6647 और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाये हैं ।

वह श्रीलंका , वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की वनडे टीम के कप्तान रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही श्रृंखला में फिर यह जिम्मेदारी संभालेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुशकिस्मत हूं कि इतना शानदार कैरियर रहा । जब भी मौका मिलता है तो मैं अपना ज्ञान युवाओं के साथ बांटता हूं । अब मेरे लिये नयी जिम्मेदारी है लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर तलाशता हूं और इसका आनंद लेता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा लक्ष्य 2023 विश्व कप है । मैं खुद को फिट रखना चाहता हूं और सकारात्मक रहना चाहता हूं ।’’

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments