scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलवॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप बेंगलुरु में

वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप बेंगलुरु में

Text Size:

बेंगलुरु, तीन नवंबर (भाषा) वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार भारत में 6 से 10 दिसंबर के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा जिसमें दुनिया के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे।

छह शीर्ष क्लब कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में पांच दिनों में 10 मैच खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व अहमदाबाद डिफेंडर्स की टीम करेगी। उसने इस साल के शुरू में वालीबॉल लीग का खिताब जीता था।

भारतीय टीम के अलावा जो अन्य क्लब इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उनमें सर सेफ्टी सुसा पेरुगिया (इटली), सदा क्रूज़ेरो वोलेई और मिनस टेनिस क्लब (ब्राज़ील), सनटोरी सनबर्ड्स क्लब (जापान) और हल्कबैंक स्पोर कुलुबु (तुर्की) शामिल हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments