नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारत के युवा मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश और आनंद यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्डन की राजधानी अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को फाइनल में जगह बनायी।
विश्वनाथ और आनंद ने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के मुक्केबाजों को हराया। हालांकि ये मुकाबले काफी रोचक रहे लेकिन इसके बावजूद भारतीय मुक्केबाजों ने अहम समय में परिणाम अपने हक में करने में सफलता हासिल की।
विश्वनाथ ने जहां 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में मिरालिजोन मावलोनोव को 4-1 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह सुरक्षित की वहीं 54 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में आनंद ने अब्दुवली बुरिबोव पर 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।
पिछली बार रजत पदक जीतने वाले विश्वनाथ फाइनल में किर्गिस्तान के मुक्केबाज एर्गेशोव बेकजत से भिड़ेंगे, जबकि आनंद फिलीपींस के एल्जे पामिसा का सामना करेंगे।
भारत के रमन को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। रमन 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खुजानाजार नोर्तोजीव से 0-5 से हार गये और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
शुक्रवार को ही तीन अन्य भारतीय युवा मुक्केबाज वंशज (63.5 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), अमन सिंह बिष्ट (+92 किग्रा) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे।
भारतीय मुक्केबाजों ने युवा वर्ग में 18 पदक पक्के किये हैं। इनमें महिलाओं ने 12 और पुरुषों ने छह भार वर्गों में सफलता हासिल की है। महिलाओं के वर्ग में सात ने टूर्नामेंट में फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह टूर्नामेंट इसिलए भी खास है क्योंकि यहां इस साल पुरुषों और महिलाओं दोनों के आयु वर्ग के युवा और जूनियर वर्ग के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं।
जूनियर लड़कों के वर्ग में यशवर्धन सिंह और ऋषभ सिंह शिखरवार ने गुरुवार देर रात सेमीफाइनल मुकाबले में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की, जबकि पांच अन्य मुक्केबाज जयंत डागर (54 किग्रा), चेतन (57 किग्रा), जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), देव प्रताप सिंह (75 किग्रा), गौरव महास्के (80 किग्रा से अधिक) को अंतिम चार के मुकाबले में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
यशवर्धन (60 किग्रा) ने कजाकिस्तान के एलेक्सी खवंतसेव को 5-0 से पराजित किया, जबकि ऋषभ (80 किग्रा) ने किर्गिस्तान के चोइबेकोव अजीम के खिलाफ 4-1 से करीबी जीत हासिल की।
फाइनल 13 और 14 मार्च को खेले जाएंगे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.