scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमखेलफैन द्वारा होटल रूम की वीडियो वायरल करने पर भड़के कोहली कहा 'प्राइवेसी पर खतरा'

फैन द्वारा होटल रूम की वीडियो वायरल करने पर भड़के कोहली कहा ‘प्राइवेसी पर खतरा’

कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने निजता का अनादर करने वाले लोगों पर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली, फैन द्वारा अपने होटल रूम के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर काफी नाराज़ हुए. उन्होंने ऐसी हरकत को अपनी प्राइवेसी का हनन मानते हुए चिंता ज़ाहिर की.

वायरल वीडियो को विराट कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कहा ‘कृपया लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें केवल मनोरंजन की एक वस्तु न समझें.’

विराट कोहली ने सोमवार को एक प्रशंसक द्वारा उनके होटल के कमरे का वीडियो शूट करने और इसे सार्वजनिक करके उनकी निजता का हनन करने की निंदा की.

कोहली ने अपने होटल के कमरे का वीडियो फैन द्वारा लीक किए जाने की निंदा की.

कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से, साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं है.

मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कोहली ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशान महसूस कर रहा हूं.’

कोहली ने कहा, ‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के निजता के हनन से खुश नहीं हूं. कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उनके साथ मनोरंजन की वस्तु की तरह व्यवहार नहीं करें.’

https://www.instagram.com/reel/CkXVWI6g7Ff/?utm_source=ig_embed&ig_rid=383af27d-169f-422a-b3bd-a7e681b09650

‘किंग कोहली के होटल का कमरा’ नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीजों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है. इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट’, जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है, जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है.

ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थे और वे संभवतः होटल स्टाफ के सदस्य थे.

भारतीय टीम के सदस्य सोमवार को पर्थ से एडीलेड के लिए रवाना हुए जहां उन्हें बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ना है. भारत को मौजूदा टी20 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा जब उसे रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से शिकस्त दी.

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है.

वार्नर ने कोहली की पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘यह हास्यास्पद है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’

कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने निजता का अनादर करने वाले लोगों पर निशाना साधा.

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है. मनुष्य का पूर्ण अपमान. अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं.’

उन्होंने लिखा, ‘कुछ आत्म नियंत्रण से हर किसी को मदद मिलती है. साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है.’

इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रसारणकर्ता द्वारा बेटी वामिका की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विराट और अनुष्का ने मीडिया से अनुरोध किया था कि इन तस्वीरों को प्रकाशित नहीं करें.

होटल मैनेजमेंट ने इस घटना की जांच एवं घटना को गंभीरता से लेने की बात कही है.

क्राउन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस मामले में शामिल मेहमान से बगैर शर्त माफी मांगते हैं. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाते रहेंगे ताकि ऐसी घटना सिर्फ यही एक रहे (दोबारा ऐसी घटना ना हो). हमारे पास ऐसे व्यवहार के लिए जीरो सहनशीलता है. हमने हमारी टीम के सदस्यों और कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए जो स्टैंडर्ड बनाए हैं, ये उससे काफी नीचे है.

प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘क्राउन ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है. मामले में शामिल व्यक्तियों को क्राउन अकाउंट से हटा दिया गया है. इस तरह की घटना फिर न हो इसके लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे.


यह भी पढ़े: BCCI के अगले संभावित कोषाध्यक्ष, भाजपा के शेलार कैसे पवार के आशीर्वाद से क्रिकेट की राजनीति में आगे बढ़े


share & View comments