scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमखेलविकास ठाकुर ने स्वर्ण और वेंकट राहुल रगाला ने कांस्य जीतकर राष्ट्रमंडल के लिये क्वालीफाई किया

विकास ठाकुर ने स्वर्ण और वेंकट राहुल रगाला ने कांस्य जीतकर राष्ट्रमंडल के लिये क्वालीफाई किया

Text Size:

सिंगापुर, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक विकास ठाकुर और वेंकट राहुल रगाला ने यहां सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के पुरूष 96 किग्रा वर्ग में रविवार को क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वालीफाई किया।

भारत ने इस तरह प्रतियोगिता में अपना अभियान आठ पदकों से समाप्त किया जिसमें छह स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल खेलों का टिकट कटाया जिसमें ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू भी शामिल हैं जिन्होंने अपने नये 55 किग्रा वजन वर्ग में क्वालीफाई किया।

ठाकुर ने कुल 339 किग्रा (155 किग्रा + 188 किग्रा) का वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया जिसमें केवल तीन भारोत्तोलक ही हिस्सा ले रहे थे।

वहीं 85 किग्रा वर्ग में मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन रगाला 328 किग्रा (146 किग्रा + 188 किग्रा) के प्रयास से तीसरे स्थान पर रहे।

आस्ट्रेलिया के रिज बरेडो ने 336 किग्रा (149 किग्रा + 187 किग्रा) के वजन से रजत पदक जीता।

सिंगापुर भारोत्तोलन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।

टूर्नामेंट के प्रत्येक वजन वर्ग से शीर्ष आठ भारोत्तोलक सीधे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वालीफाई करेंगे।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments