बेंगलुरु, 15 जनवरी (भाषा) आखिरी ग्रुप मैच में मुंबई की मजबूत टीम पर एक रन की रोमांचक जीत हासिल करने के बाद पंजाब शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगा।
उस रोमांचक जीत ने पंजाब को जिस तरह का आत्मविश्वास दिया वह क्वार्टर फाइनल में टीम की मध्य प्रदेश के खिलाफ एकतरफा जीत में दिखा। अब एक युवा और प्रतिबद्ध सौराष्ट्र की टीम उसके रास्ते में खड़ी है।
करिश्माई भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खेलने की संभावना कम है इसलिए विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के पंजाब की कप्तानी करने की उम्मीद है। उनकी अगुआई में पंजाब ने 345 रन बनाने के बाद मध्य प्रदेश को 183 रन से हराया।
हरनूर सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह और निहाल वढेरा सभी ने अर्धशतक लगाकर मैच को पंजाब के पक्ष में कर दिया और इसी तरह का बल्लेबाजी प्रदर्शन उन्हें फाइनल की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार की अगुवाई वाले गेंदबाज आक्रमण ने विपक्षी टीम को लगभग 19 ओवर शेष रहते समेट दिया।
पंजाब की टीम कप्तान प्रभसिमरन के अनुभव पर निर्भर करेगी जो चार अर्धशतक के साथ टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
टीम के बल्लेबाजी क्रम में हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन पूनिया, निहाल वढेरा और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज हैं जो उसे किसी भी मुकाबले में जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं।
पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण भी संतुलित दिखता है जिसमें गुरनूर शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स में विकल्प के तौर पर चुने जाने से पहले मुंबई इंडियन्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में अपने कौशल को निखारा था।
तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ सनवीर सिंह ने क्वार्टर फाइनल में 31 रन पर तीन विकेट चटकाते हुए सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई की अगुवाई वाली सौराष्ट्र की टीम कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश करेगी लेकिन उनका अपेक्षाकृत अनुभवहीन होना उनके खिलाफ जा सकता है।
मौजूदा सत्र में तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ हार्विक देसाई बल्लेबाजी में सौराष्ट्र की ताकत रहे हैं। सोमवार को टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम उत्तर प्रदेश को हराने के बाद वे आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में उतरेंगे।
साझेदारी तोड़ने के लिए टीम के पास भरोसेमंद तेज गेंदबाज चेतन सकारिया हैं। सकारिया ने पिछले तीन मैच में से प्रत्येक में तीन विकेट लिए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज चिराग जानी घरेलू विकेटों से काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
सौराष्ट्र: रुचित अहीर, पार्थ भुट, युवराज चुडासमा, हार्विक देसाई, समार गज्जर, अंश गोसाई, विश्वराज जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी, जय गोहिल, हितेन कानबी, प्रणव कारिया, हेतविक कोटक, प्रेरक मांकड़, अंकुर पंवार, पार्श्वराज राणा, चेतन सकारिया और तरंग गोहेल।
पंजाब: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, सुखदीप सिंह बाजवा, गौरव चौधरी, गुरनूर बरार, हरनूर सिंह, हरप्रीत बरार, जश्नप्रीत सिंह, कृष भगत, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, उदय सहारन, सनवीर सिंह, रघु शर्मा और शुभमन गिल।
मैच का समय: दोपहर डेढ़ बचे से
भाषा
सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
