विज्क आन जी ( नीदरलैंड ), 18 जनवरी ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने रूस के दानिल दुबोव को तीसरे दौर में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में एकल बढत बना ली है ।
गुजराती के हमवतन 16 वर्ष के रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा को हालांकि नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरेस्ट ने हरा दिया ।
वान फोरेस्ट, आंद्रे एस्पिनेंको और रिचर्ड रैपोर्ट ने भी तीसरे दौर में तीन दर्ज की और गुजराती से आधा अंक पीछे दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं ।दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और जान क्रिस्टोफ डुडा भी ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे स्थान पर हैं ।
चौथे दौर में गुजराती का सामना एस्पिनेंको से होगा जबकि प्रज्ञानानंदा स्वीडन के निल्स ग्रांडेलियस से खेलेंगे ।
चैलेंजर्स वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने बेल्जियम के डेनियल डी को हराकर चेक गणराल्य के थाइ दाइ वान एंगुयेन और रूस के वोलोदार मुर्जिन के साथ बढत बना ली है।
भारत के सूर्यशेखर गांगुली को नीदरलैंड के मैक्स वरमेरडम ने ड्रॉ पर रोका ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.