scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलअनुभवी ड्राइवर मूसा शरीफ ने 30 साल में 300 रैलियां पूरी कीं

अनुभवी ड्राइवर मूसा शरीफ ने 30 साल में 300 रैलियां पूरी कीं

Text Size:

बेंगलुरू, 14 मार्च (भाषा) सात बार के राष्ट्रीय रैली चैम्पियन मूसा शेरीफ ने यहां कर्नाटक 1000 रैली के दौरान बिना ब्रेक के 30 साल में 300 रैलियां पूरी करने की उपलब्धि हासिल की।

यह रैली आईएनआरसी (भारतीय राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप) का दूसरा दौर थी।

मूसा (50 वर्ष) ने यह उपलब्धि रविवार को हासिल की जिन्हें इसके लिये मोटरस्पोर्ट्स पत्रकार महासंघ द्वारा सम्मानित भी किया गया।

वर्ष 1993 में दुपहिया रैली में पदार्पण करने वाले मूसा ने 1995 में मोटरस्पोर्ट में आने का फैसला किया।

मूसा की 300 रैलियों में दुपहिया और कार दोनों की रैलियां शामिल हैं।

उन्हें एफएमएससीआई (भारतीय मोटरस्पोर्ट क्लबों के महासंघ) ने पिछले साल खेल रत्न पुरस्कार के लिये नामांकित किया था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments