scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमखेलवीर अहलावत इंडोनेशिया ओपन में संयुक्त दसवें स्थान पर

वीर अहलावत इंडोनेशिया ओपन में संयुक्त दसवें स्थान पर

Text Size:

जकार्ता, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने सप्ताह की अच्छी शुरुआत करते हुए 500,000 अमेरिकी डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में चार-अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।

अहलावत ने पांच बर्डी और एक बोगी की। वह शीर्ष पर काबिज आरोन विल्किन से छह शॉट पीछे हैं। विल्किन ने 10-अंडर 61 का स्कोर करके यहां नया रिकॉर्ड बनाया।

भारतीय खिलाड़ियों में अहलावत के बाद सप्तक तलवार, वरुण चोपड़ा और खलिन जोशी का नंबर आता है जिन्होंने समान 69 का स्कोर किया। यह तीनों खिलाड़ी संयुक्त 30वें स्थान पर हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अंगद चीमा (70) संयुक्त 53वें स्थान पर हैं। एस चिक्कारंगप्पा, एसएसपी चौरसिया और राशिद खान ने ईवन पार 71 का कार्ड खेला और वे संयुक्त 66वें स्थान पर है।

युवराज संधू (72) संयुक्त 87वें जबकि गगनजीत भुल्लर (73) और करणदीप कोचर (73) संयुक्त 104वें स्थान पर हैं। अजितेश संधू और हनी बैसोया दोनों ने समान 76 का कार्ड खेला और वह पहले दौर के बाद संयुक्त 129वें स्थान पर हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments