नैरोबी, 23 फरवरी (भाषा) भारत के वीर अहलावत ने तीसरे राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर 79 का स्कोर बनाया जिससे वह मैजिकल कीनिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 67वें स्थान पर खिसक गए।
पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे अहलावत ने पहले दो राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 70 और 72 का स्कोर बनाया था लेकिन तीसरे राउंड में वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाए।
टूर्नामेंट में भाग ले रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी शुभंकर शर्मा कट में जगह बनाने से चूक गए थे।
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के जैक्स क्रूज़विज्क एक स्ट्रोक के अंतर से एकल बढ़त हासिल कर ली है।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.