scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलवर्षा पुराणिक ने खेलो शीतकालीन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक जीता

वर्षा पुराणिक ने खेलो शीतकालीन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक जीता

Text Size:

लेह (लद्दाख), चार फरवरी (भाषा) भारत की शीर्ष ‘आइस स्केटर’ वर्षा पुराणिक ने रविवार को यहां खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में महिलाओं की 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक रेस (17 वर्ष से अधिक वर्ग) जीतकर कर्नाटक के स्वर्ण पदकों की संख्या चार कर दी।

वर्षा (37 वर्ष) ने शनिवार को 300 मीटर शॉर्ट ट्रैक रेस भी जीती थी।

उन्होंने शुरू से अंत तक बढ़त बनाये रखी और 1:07.78 सेकंड में 500 मीटर रेस जीती।

कर्नाटक अभी तक कुल आठ में से चार स्वर्ण पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।

महाराष्ट्र के आरव पटवर्धन ने पुरुषों की अंडर-17 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक का खिताब अपने नाम कर अपने राज्य को तीसरे स्थान पर पहुंचाया। महाराष्ट्र ने सात रजत और पांच कांस्य जीते हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments