भुवनेश्वर, 15 जून (भाषा) वानुआतु ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल के अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में गुरुवार को मंगोलिया पर 1-0 की जीत के साथ सकारात्मक तरीके से अपना अभियान खत्म किया।
कलिंगा स्टेडियम में मैच के दूसरे हाफ की शुरूआत में वानुआतु के खिलाड़ियों से गोल बचाने के क्रम में मंगोलिया के गंटुया गंटोगतोख आत्मघाती गोल कर बैठे।
एक गोल से पिछड़ने के बाद मंगोलिया ने बराबरी करने के लिए पूरा दमखम लगाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
वानुआतु का अभियान तीन मैचों में तीन अंकों के साथ समाप्त हुआ जबकि मंगोलिया के नाम एक अंक रहा।
इस परिणाम यह भी तय हो गया कि रविवार फाइनल में भारत और लेबनान की टीमें आमने-सामने होंगी।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
