नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का मानना है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल की दोबारा स्वीकृति देने और दूसरी पारी में गेंद बदलने के विकल्प ने इस साल के आईपीएल में गेंदबाजों को राहत दी है।
आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लार के इस्तेमाल पर लंबे समय से लगे प्रतिबंध को हटा दिया था। इस प्रतिबंध को पहली बार कोविड-19 महामारी के दौरान लगाया गया था। इसके अलावा ‘दूसरी गेंद का नियम’ भी पेश किया। इससे टीमों को शाम के मैच की दूसरी पारी में 10वें ओवर के बाद गेंद को बदलने और पहले इस्तेमाल की गई गेंद को चुनने की अनुमति मिल गई जिससे कि ओस के प्रभाव से निपटा जा सके।
मोहित ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हां, यह (गेंद बदलना) शत प्रतिशत मददगार है। हमने पिछले मैच में यह देखा था। पहली पारी में 12 ओवर के बाद गेंद गीली होने लगी और फिर दूसरी पारी में जब 13वां या 14वां ओवर कर्ण ने फेंका तो काफी ओस थी और गेंद स्पिन हुई।’’
मोहित ने कहा कि बदली हुई सख्त गेंद शुरू में तो अंतर पैदा करती है लेकिन कुछ ओवर के बाद उसका असर खत्म हो जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘सख्त गेंद निश्चित रूप से थोड़ा अंतर पैदा करती है लेकिन समय के साथ, जब यह 15वें या 16वें ओवर में पहुंचती है तो गेंद की स्थिति पहले जैसी ही हो जाती है।’’
इस 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर टीमें ओस का सटीक अनुमान लगा पाएं तो उन्हें फायदा मिल सकता है।
लार के इस्तेमाल पर मोहित ने कहा, ‘‘ लार के इस्तेमाल ने शत प्रतिशत अंतर पैदा किया है। आप देखेंगे कि 70 प्रतिशत मुकाबलों में गेंद अंदर की ओर आ रही है। ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि लार भारी होती है, पसीना नहीं। इसलिए अगर गेंद भारी है, तो वह अंदर की ओर आ आएगी।’’
कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी की है और मोहित ने इस स्पिनर का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कप्तान अक्षर पटेल की सराहना की।
दिल्ली के बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं और शर्मा ने स्पिनर का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के लिए कप्तान अक्षर पटेल की सराहना की।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा ने कहा कि जब तक टीम जीत रही है तब तक उन्हें उपलब्धियों की परवाह नहीं है।
नितीश ने कहा, ‘‘किसी दिन आप जो प्रदर्शन करते हैं वह महत्वपूर्ण है। 60, 70, 80, 90, 100 मेरे लिए एक खिलाड़ी और एक बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ एक उपलब्धि है। एक टीम के तौर पर सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कहां खड़े हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं? आप वह दो अंक कैसे हासिल करते हैं? यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’’
राजस्थान रॉयल्स अभी अंक तालिका में आठवें स्थान पर है जिसने छह मैच में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.