scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमखेलभारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम की हौसलाअफजाई की अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने

भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम की हौसलाअफजाई की अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने

Text Size:

बेंगलुरू, 25 मई ( भाषा ) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने शनिवार को भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम से मुलाकात की ।

यहां एक आधिकारिक दौरे पर आये गार्सेटी ने एक्स पर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारतीय नेत्रहीन टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट की ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं मंत्रमुग्ध हूं । भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम से मिलकर बहुत अच्छा लगा । वे टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका में नेत्रहीन क्रिकेट को बढावा देने की कोशिश करेंगे । उनके स्वागत का इंतजार रहेगा ।’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ शुक्रिया भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ और जीके महंतेश , चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इस शानदार आयोजन के लिये ।’’

गार्सेटी ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) मुख्यालय का दौरा करके इसके अध्यक्ष एस सोमनाथ से मुलाकात की ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments