scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमखेलयूपी डोमिनेटर्स ने नाटकीय वापसी करते हुए दिल्ली दंगल वॉरियर्स को हराया

यूपी डोमिनेटर्स ने नाटकीय वापसी करते हुए दिल्ली दंगल वॉरियर्स को हराया

Text Size:

नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) यूपी डोमिनेटर्स ने मंगलवार को यहां प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के एक मुकाबले में शानदार वापसी का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए दिल्ली दंगल वॉरियर्स को 5-4 से हरा दिया।

पुरुषों के 86 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली दंगल वॉरियर्स के वफाइपुर हादी बख्तियार ने मिखाइलोव वासिल को 7-4 से हराया। इसके बाद महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली की अनास्तासिया अल्पीवा ने ओजो डामोला हन्ना पर 11-2 से जीत हासिल की।

पुरुष वर्ग के 74 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में भी दिल्ली का पलड़ा भारी रहा। अजरबैजान के तुरान बायरामोव ने अभिमन्यु मांडवाल को 3-0 से हराकर दिल्ली को 3-0 की बढ़त दिला दी।

यूपी को आखिरकार तपस्या गहलावत ने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में कार्ला गोंजालेज पर 8-2 से हराकर वापसी दिलाई।

दिल्ली के कप्तान और अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल ने हालांकि 65 किलोग्राम पुरुष वर्ग में विशाल कालीरमन को हराकर अपनी टीम की बढ़त को 4-1 तक पहुंचा दिया।

निर्णायक मोड़ 57 किलोग्राम वर्ग के पुरुषों के मुकाबले में आया। राहुल देसवाल ने शुभम कौशिक को 8-5 से हराकर यूपी को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद हैवीवेट मुकाबले में यूपी के जसपूरन सिंह ने रोनक को 3-1 से हराया।

यूपी की कप्तान निशा दहिया ने महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग में अंजली के खिलाफ 9-5 से जीत हासिल करके मुकाबला 4-4 से बराबर कर दिया। ओलंपियन अंतिम पंघाल ने निर्णायक मुकाबले में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में सारिका को पराजित करके यूपी की जीत सुनिश्चित की।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments