scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमखेलअंडर-23 ईरानी कप: आईपीएल स्टार समीर रिजवी शेष भारत की अगुआई करेंगे

अंडर-23 ईरानी कप: आईपीएल स्टार समीर रिजवी शेष भारत की अगुआई करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के युवा स्टार समीर रिजवी नौ से 12 मार्च तक कर्नल सीके नायडू (अंडर-23) चैंपियन पंजाब के खिलाफ मोहाली में होने वाले युवा ईरानी कप में अंडर-23 शेष भारत की अगुआई करेंगे।

यह अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट होगा।

ईरानी कप रणजी ट्रॉफी चैंपियन और शेष भारत की टीम के बीच सालाना मैच है जिसमें सभी टीम के प्रथम श्रेणी सत्र के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं।

इसी तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-23 राष्ट्रीय चैंपियन और सीके नायडू टूर्नामेंट के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच एक युवा प्रथम श्रेणी मैच की शुरुआत की है।

पता चला है कि रिजवी ने अपने हरफनमौला खेल से कप्तानी के लिए मुंबई अंडर-23 के कप्तान वेदांत मुरकर को पछाड़ दिया है। वह पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं। रिजवी इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कर्नाटक के मैकनील एच एन उप कप्तान हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम में जूनियर स्तर के सितारे जैसे बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल, दिल्ली के रौनक वाघेला और रेलवे के अशोक शर्मा भी शामिल हैं।

मुंबई के स्टार बल्लेबाज मुशीर खान को नहीं चुना गया क्योंकि उन्होंने अपनी चोट के बाद वापसी में कोई मैच नहीं खेला है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ कर रहे हैं।

शेष भारत टीम: शिखर मोहन, मैकनील एच.एन. (उप कप्तान), हर्षल अजय केट, समीर रिजवी (कप्तान), आयुष एस. वर्तक, वेदांत मुरकर (विकेटकीपर), हिमांशु सिंह, विक्की ओस्तवाल, पीयूष दहिया, अशोक शर्मा, जय मालुसरे, आराध्य यादव (विकेटकीपर), रौनक वाघेला , प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रखर चतुर्वेदी।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments