scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमखेलअल्टीमेट टेबल टेनिस: गोवा चैलेंजर्स ने दबंग दिल्ली को हराया

अल्टीमेट टेबल टेनिस: गोवा चैलेंजर्स ने दबंग दिल्ली को हराया

Text Size:

पुणे, 15 जुलाई (भाषा) हरमीत देसाई के शानदार प्रदर्शन से गोवा चैलेंजर्स ने शनिवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस में दबंग दिल्ली पर 10-5 से शानदार जीत दर्ज की।

गोवा की जीत के नायक हरमीत रहे। उन्होंने जी साथियान के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद मिश्रित युगल में भी जीत हासिल की। उन्होंने पहले चौथे मैच में साथियान को हराया और फिर अपनी टीम को 8-4 से अजेय बढ़त दिलाई।

हरमीत और साथियान के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। हरमीत ने हालांकि 11- 8, 11-5, 11-10 से मैच जीता जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments