scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलउद्यन माने संयुक्त तीसरे स्थान पर

उद्यन माने संयुक्त तीसरे स्थान पर

Text Size:

जकार्ता, नौ जून (भाषा) भारतीय गोल्फर उद्यन माने गुरुवार को यहां दमाई इंदाह गोल्फ बीएसडी कोर्स पर मौसम से प्रभावित ओबी गोल्फ आमंत्रण टूर्नामेंट के तीसरे दौर में नौ होल के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

माने ने पहले दिन सात अंडर 65 और दूसरे दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेला था। तीसरे दौर में नौ होल में वह दो अंडर पर थे जिससे वह अभी 12 अंडर पर चल रहे हैं।

वह अभी जोनाथन विजोनो और नाराजी ई रामाधानपुत्रा से दो शॉट पीछे चल रहे हैं जो 14 अंडर पर हैं।

बारिश के कारण काफी व्यवधान हुआ जिससे बार बार खेल शुरू होता और फिर रोक दिया जाता। जिन खिलाड़ियों का तीसरा दौर पूरा नहीं हुआ है, वे शुक्रवार को अंतिम दिन अपना तीसरा दौर पूरा करने के बाद चौथा दौर खेलेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments