जकार्ता, आठ जून (भाषा) भारतीय गोल्फर उदयन माने ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ‘एशियन डेवलपमेंट टूर’ के ओबी गोल्फ आमंत्रण टूर्नामेंट के पहले दौर में संयुक्त बढ़त हासिल की।
तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले माने ने सात अंडर 65 का स्कोर बनाया और वह थाईलैंड के पूसित सुपुप्रमाई के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।
माने ने दसवें होल से शुरुआत की। उन्होंने 11वें और 12वें होल में बर्डी बनाई लेकिन 17वें होल में बोगी कर बैठे।
घरेलू टूर के पूर्व नंबर एक माने ने इसके बाद पहले और चौथे होल में बर्डी बनाई और फिर छठे से नौवें होल तक लगातार चार बर्डी जमाकर दिन का शानदार अंत किया।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.