मुंबई, 17 मई (भाषा) सुनील कुमार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में यू मुंबा की अगुवाई करना जारी रखेंगे, जिसमें टीम ने टूर्नामेंट के 12वें सत्र के लिए रेडर रोहित राघव सहित अपने नौ प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।
दायीं ओर से डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले सुनील पीकेएल इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं तो वहीं राघव पिछले सत्र में टीम के लिए तुरूप का इक्का बनकर उभरे थे।
नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी से बोली हासिल करने में नाकाम रहे राघव ने चोटिल खिलाडी के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़कर पिछले सत्र में 68 रेड पॉइंट और 11 टैकल पॉइंट के साथ प्रभावित किया था। वह टीम के प्रशंसकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है।
पीकेएल के 12वें सत्र के लिए नीलामी 31 मई और एक जून को मुंबई में होगी।
रिटेन किए गए खिलाड़ियों में ईरानी ऑलराउंडर अमीरमोहम्मद जफरदानेश, प्रतिभाशाली रेडर सतीश कन्नन और अजीत चौहान शामिल हैं। चौहान ने अपने पहले सत्र में 185 रेड पॉइंट हासिल करके प्रभावित किया था।
भाषा आनन्द आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.