विशाखापत्तनम, 31 अगस्त (भाषा) यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग मुकाबले के दूसरे हाफ में नौ अंक से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए रविवार को यहां तमिल थलाइवाज को 36-33 से हराया।
अर्जुन देशवाल के सुपर 10 से थलाइवाज ने मैच के ज्यादातर समय में अपनी बढ़त बनाये रखी लेकिन दूसरे हाफ में अजित चौहान और अनिल मोहन के दमदार खेल से यू मुंबा की टीम वापसी कर जीत दर्ज करने में सफल रही।
मध्यांतर के समय थलाइवाज की टीम 14-11 से आगे थी और टीम ने यू मुंबा को ऑल आउट कर नौ अंकों की मजबूत बढ़त बना ली। यू मुंबा ने हालांकि आखिरी क्षणों में मैच का रुख पलट दिया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.