scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलजर्मनी के खिलाफ मुकाबले के लिये भारतीय महिला टीम में दो नये चेहरे

जर्मनी के खिलाफ मुकाबले के लिये भारतीय महिला टीम में दो नये चेहरे

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) डिफेंडर अक्षता अबासो ढेकाले और स्ट्राइकर दीपिका जूनियर के रूप में दो नये चेहरे भारत की 22 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में शामिल किये गये हैं जो शनिवार और रविवार को एफआईएच प्रो लीग मैचों में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी का सामना करेगी।

गोलकीपर सविता को कप्तान बनाया गया है जबकि डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का उनके साथ उप कप्तान होगी।

महाराष्ट्र की अक्षता और हरियाणा की दीपिका जूनियर दोनों को हॉकी इंडिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के बाद सीनियर कोर ग्रुप में चुना गया था।

टीम चयन पर बात करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘‘एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो मैच खेलने को लेकर हम उत्साहित हैं। जर्मनी की टीम कौशल के मामले में दुनिया में संभवत: सर्वश्रेष्ठ है। हमने अपनी टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रखा है।’’

भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग में चार मैचों में नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। उसने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि एक मैच में उसे हार मिली।

भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम।

रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, अक्षता अबसो ढेकाले।

मध्यपंक्ति : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर, सोनिका।

अग्रिम पंक्ति : राजविंदर कौर, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, मारियाना कुजूर, दीपिका।

स्टैंडबाय: रजनी एतिमारपू, इशिका चौधरी, नमिता टोप्पो।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments