कोलकाता, आठ जून (भाषा) भारत ने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत बुधवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले कंबोडिया को 2-0 से शिकस्त दी।
इन दो गोल से छेत्री के 81 गोल हो गये है, उन्होंने 14वें मिनट में पेनल्टी से और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल कर 106वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम को जीत दिलायी।
हालांकि टीम अपने से 65 स्थान नीचे 171वें स्थान की कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन उसे दो गोल के अंतर से ही हरा पायी।
अब भारतीय टीम क्वालीफायर के तीसरे दौर के ग्रुप डी में दूसरे मैच में 11 जून शनिवार को अफगानिस्तान के सामने होगी जिसकी रैंकिंग 150 है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.