scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलत्वेसा और वाणी ने आयरिश ओपन के कट में जगह बनाई

त्वेसा और वाणी ने आयरिश ओपन के कट में जगह बनाई

Text Size:

ड्रोमोलैंड, 24 सितंबर (भाषा) भारत की त्वेसा मलिक (69) और वाणी कपूर (70) ने पहले दौर के लचर प्रदर्शन से उबरकर आयरिश ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाई।

भारत की इन दोनों खिलाड़ियों का स्कोर दो दौर के बाद दो अंडर पर है और वे संयुक्त 42वें स्थान पर हैं। त्वेसा ने पहले दौर में 73 जबकि वाणी ने 72 का कार्ड खेला था।

कट अंडर पार पर गया और कुल 63 खिलाड़ी इस में जगह बनाने में सफल रही।

टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर (72-75) और अमनदीप द्राल (74-80) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यह दोनों खिलाड़ी कट से चूक गई।

स्वीडन के मोआ फोल्के ने 10-अंडर 62 का कार्ड खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और दूसरे दौर के बाद उन्होंने दो शॉट की बढ़त हासिल कर रखी है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments