scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलएशेज की तैयारी के लिये भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड

एशेज की तैयारी के लिये भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड

Text Size:

होबार्ट, तीन नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एशेज श्रृंखला की तैयारी के लिये भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से फारिग कर दिया गया है और वह आस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलेंगे ।

हेड यहां दस नवंबर से तस्मानिया के खिलाफ साउथ आस्ट्रेलिया के लिये खेलेंगे । एशेज श्रृंखला 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी ।

जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से यह उनका पहला प्रथम श्रेणी मैच है । वह पिछले महीने सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके और आठ पारियों में सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा ।

हेड आस्ट्रेलिया की टी20 टीम के उन तीन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला की तैयारी को प्राथमिकता दी है । जोश हेजलवुड और सीन एबोट अन्य दो खिलाड़ी हैं ।

आस्ट्रेलिया डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार चयनकर्ताओं ने शेफील्ड शील्ड या भारत के खिलाफ आखिरी दो टी20 खेलने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा था और हेड ने घरेलू टूर्नामेंट को चुना ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments