scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलनाडा द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ियों में शीर्ष गोला फेंक एथलीट करणवीर, चक्का फेंक एथलीट किरपाल शामिल

नाडा द्वारा प्रतिबंधित खिलाड़ियों में शीर्ष गोला फेंक एथलीट करणवीर, चक्का फेंक एथलीट किरपाल शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) भारत के शीर्ष गोला फेंक एथलीट करणवीर सिंह और चक्का फेंक एथलीट किरपाल सिंह उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासन पैनल ने चार साल का प्रतिबंध लगाया था।

नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने 29 दिसंबर 2023 को करणवीर और किरपाल पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

नाडा ने गुरूवार को उन खिलाड़ियोकी सूची जारी की जिन्हें पैनल द्वारा प्रतिबंधित किया गया था।

किरपाल का प्रतिबंध सात जुलाई 2023 को और करणवीर का 26 जुलाई 2023 से शुरू हुआ।

नाडा ने पिछले साल जुलाई में सभी खेलों में अस्थायी प्रतिबंध का खुलासा किया था जिसमें सभी खेलों में लगभग 20 खिलाड़ियों में ये दोनों भी शामिल थे।

पिछले साल फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीतने वाले करणवीर (25 वर्ष) मिथेनडाईनोन और ‘एसएआरएमएस एनोबोसार्म’ के पॉजिटिव पाये गये थे।

पिछले साल जुलाई में बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

पिछले साल फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले किरपाल स्टैनोजोलोल के पॉजिटिव आये थे।

प्रतिबंधित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

रोअर मलक सिंह, जूडोका अक्षय, हरदीप सिंह बराड़, मोहसिन गुलाब अली, राहुल सेवता, कबड्डी खिलाड़ी रोहित सिंह तोमर, दुर्गेश कुमार, पैरा एथलीट रणजीत भाटी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments