पुणे, 26 अगस्त (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त अधीरा राजकुमार मंगलवार को यहां सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के अंतिम दौर में हार गए।
अधीरा को गैर वरीयता प्राप्त हासना श्री मल्लावारापु ने 16-21, 21-14, 21-13 से हराया।
लड़कों के पहले दौर के क्वालीफिकेशन राउंड में ओम माका ने चौथी वरीयता प्राप्त दिव्यांश अग्रवाल को 21-14, 14-21, 21-10 से जबकि शौर्य प्रथम ने पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रखर श्रीवास्तव को 21-17, 21-16 से हराया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ), भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) और महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ कर रहे हैं। इसकी इनामी राशि 15000 डॉलर है।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.