scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलशीर्ष एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के टिकट के लिए अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में लगाएंगे जोर

शीर्ष एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों के टिकट के लिए अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में लगाएंगे जोर

Text Size:

चेन्नई, नौ जून (भाषा) शानदार लय में चल रहे कुछ खिलाड़ी नये रिकॉर्ड बनाने की होड़ में है लेकिन जो खिलाड़ी लय हासिल करने में जूझ रहे हैं उनके पास लय हासिल कर अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर चैंपियनशिप में शानदार मौका होगा।

इस स्पर्धा में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा नहीं होंगे और 3000 मीटर स्टीपलचेज के भारतीय ‘रिकॉर्ड मैन’ अविनाश साबले के भी भाग लेने की संभावना नहीं है, उनका नाम हालांकि प्रतिभागियों की सूची में है।

साबले के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह इस पांच दिवसीय आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे। उनके गृह राज्य महाराष्ट्र की इकाई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर पा रही कि वह अमेरिका में कोलोराडो स्प्रिंग्स में अपने प्रशिक्षण शिविर से भारत वापस आ रहे है या नहीं।

साबले ने रविवार को मोरक्को में डायमंड लीग मीट के दौरान आठवीं बार अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आठ मिनट 12.48 सेकेंड के समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था।

खेल मंत्रालय ने हाल ही में उनके प्रशिक्षण कार्यकाल को 24 जुलाई तक बढ़ाने की मंजूरी दी थी।

बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एएफआई द्वारा टीम चुनने से पहले यह आखिरी बड़ी प्रतियोगिता है। राष्ट्रमंडल खेलों के अलावा खिलाड़ियों के पास अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानकों हासिल करने का अंतिम  मौका होगा।

इस स्पर्धा में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से अधिक एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे। श्रीलंका ने भी 11 सदस्यीय टीम भेजी है।

चोपड़ा, साबले और चोट से जूझ रहे एथलीटों को छोड़कर देश के सभी शीर्ष एथलीट इस स्पर्धा में भाग लेंगे।

महिलाओं में अनुभवी फर्राटा धावक हिमा दास, दुती चंद के अलावा सीमा पूनिया, अन्नू रानी, ज्योति याराजी और पुरुषों में से एम श्रीशंकर, तेजिंदरपाल सिंह तूर और मोहम्मद अनस याहिया इस आयोजन में हिस्सा लेगें।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments