नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), एम श्रीशंकर (लंबी कूद) और फर्राटा धाविका दुती चंद सर्बिया के बेलग्रेड में 18 से 20 मार्च तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा कि तूर और श्रीशंकर को उनकी रैंकिंग के आधार पर प्रवेश मिला है, जबकि दुती को विश्व एथलेटिक्स ने महिलाओं की 60 मीटर स्पर्धा में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
चैंपियनशिप के जूरी सदस्य सुमरिवाला ने कहा, ‘‘रोड टू बेलग्रेड 2022 की सूची में श्रीशंकर 14वें और तजिंदरपाल सिंह तूर 18वें स्थान पर हैं। विश्व एथलेटिक्स ने दुती चंद को 60 मीटर स्पर्धा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।’’
तीनों भारतीय एथलीटों की स्पर्धाएं 18 मार्च को होंगी। भारतीय खिलाड़ी 15 मार्च को बेलग्रेड के लिए रवाना होंगे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.